कवर्धा, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पंडाल के पीछे हिस्से में लगी आग से अंदर स्थापित दुर्गा मां का प्रतिमा खंडित हो गई। पंडाल में आग लगने के दौरान पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते बाहर निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग लगने की घटना से जहां पंडाल के पीछे का हिस्सा खाक हो गया है, वहीं सामने का हिस्सा सुरक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित