जयपुर, जनवरी 28 -- भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईसीएल फिनकॉर्प लिमिटेड ने वित्तीय सुगम्यता को बढ़ाने और राष्ट्रीय विकास के समर्थन के लिए बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने क्षेत्रीय कार्यालय और नई शाखा का शुभारंभ किया।

विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसफ के आतिथ्य में इसका शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह की आईसीएल फिनकॉर्प के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एडवोकेट के. जी. अनिलकुमार ने अध्यक्षता की। श्री अनिलकुमार ने बताया कि कंपनी ने जयपुर के वैशाली नगर में यह नया क्षत्रीय कार्यालय खोला, जो इस क्षेत्र के लिए प्राथमिक संचालन केंद्र का काम करेगा। कंपनी के प्रतिनिधियों ने जयपुर के बढ़ते आर्थिक महत्व और रणनीतिक महत्व पर ज़ोर दिया और इन्हें कंपनी के विस्तार के लिए एक मुख्य बाज़ार स्थापित किया ।

उन्होंने बताया कि एक भरोसेमंद गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के तौर पर आई सी एल सिफ़ नौ प्रतिशत प्रति वर्ष की कम ब्याज दर और प्रति महीना सिफ़ 75 पैसे प्रति 100 पर गोल्ड लोन देती है, ईएमआई (किश्तों) के आधार पर। कंपनी तीन से भी ज़्यादा दशकों की अपनी विरासत के साथ देश भर में दो हजार से अधिक समर्पित कर्मचारियों, तीन सौ से अधिक शाखाओं और 3.5 लाख ग्राहकों का समर्थन प्राप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित