अमृतसर , दिसंबर 23 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने मंगलवार को बाबा बकाला साहिब स्थित सरकारी आईटीआई का नाम शहीद बाबा जीवन सिंह जी (भाई जैता जी) के नाम पर रखने की घोषणा की।

भाई जैता जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में श्री सिंह ने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस पर श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा अधिवेशन आयोजित किया है। यह अत्यंत गर्व की बात है कि राज्य सरकार ने 21 करोड़ रुपये की लागत से भाई जैता जी का स्मारक बनवाया है।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार युवा पीढ़ी को गुरु साहिबों द्वारा किये गये अथाह बलिदानों के बारे में जागरूक कर रही है। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित