झुंझुनू , नवम्बर 13 -- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी अपराध) परमज्योति कौर गुरुवार को दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर झुंझुनू पहुंचीं।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि इस दौरान आईजी कौर ने जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति और थानों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के पहले दिन उन्होंने सदर थाना और वृत्त अधिकारी ग्रामीण कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने रिकॉर्ड रखरखाव, साफ-सफाई और नये आपराधिक कानूनों के अनुपालना की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान आईजी कौर ने पुलिस की तकनीकी मजबूती, पारदर्शिता और जनता से भरोसेमंद संबंध बनाने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरीक्षण का एक बड़ा उद्देश्य जिले में कार्यरत पुलिस बल के मनोबल को समझना, उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को जानना है। कोई समस्या मुख्यालय स्तर पर हल की जा सकती है, तो उस पर तत्काल चर्चा की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नये आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं और अपराध, और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) पर हमारी प्रक्रियाएं अद्यतन हो चुकी हैं। अब सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि हर प्राथमिकी, आरोप पत्र, केस डायरी और अन्य कार्रवाई उसी सिस्टम में दर्ज हों, ताकि डेटा पारदर्शी और सुगम हो सके।
पुलिस बल को और अधिक मजबूत बनाने के प्रयासों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कई प्रयास चल रहे हैं। थानों में आधुनिक तकनीक, डिजिटल रिकॉर्डिंग प्रणाली और वास्तविक समय रिपोर्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित