शिमला , अक्टूबर 13 -- शिमला में रविवार की शाम आईजीएमसी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों और संजौली कॉलेज के छात्रों के बीच झड़प हो गई, जिसमें छह छात्र घायल हो गए।

यह घटना मेडिकल कॉलेज के नजदीक हुई, जहां छात्रों के दो समूहों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए और सड़क पर लात-घूंसे बरसाए।

एमबीबीएस छात्रों और संजौली कॉलेज के छात्रों के बीच हुई तीखी बहस के बाद मेडिकल कॉलेज के नजदीक मारपीट शुरू हो गई, जो तब और बढ़ गई जब हॉस्टल के छात्र अपने सहपाठियों पर हमले की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंच गये।

इस झड़प में लगभग छह छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर लक्कड़ बाजार थाने से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित