भोपाल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटी को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को राजधानी भोपाल में विरोध तेज हो गया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में जुटे जेन-जी के युवाओं ने पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा के पुतले को गधे पर बैठाकर शहर में घुमाया और जूते-चप्पलों से उसकी पिटाई की। बाद में पुतले को जलाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया।

नेतृत्व कर रहे आशीष शर्मा ने कहा कि यह मामला किसी एक समाज का नहीं, बल्कि सभी बहन-बेटियों के सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने आरोपित अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और निलंबन की मांग की। शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो जेन-जी स्वयं संतोष वर्मा को घर से बाहर निकालकर गधे पर बैठाकर पूरे प्रदेश में जुलूस निकालेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि संतोष वर्मा के बयान पर पूरे सवर्ण समाज में आक्रोश है, लेकिन भाजपा के ब्राह्मण नेता चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक समाज की बेटियों के सम्मान पर चोट होने के बाद भी भाजपा नेता सड़कों पर नहीं उतर रहे, जबकि अभद्र मानसिकता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित