वाराणसी , नवंबर 30 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कैंपस प्लेसमेंट अभियान का विधिवत शुभारंभ सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि से हो रहा है।

प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चलेगा। कैंपस साक्षात्कार शुरू होने से पहले ही छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्राप्त हो चुके हैं, जो उद्योग जगत द्वारा संस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों पर व्यक्त गहरे विश्वास का प्रमाण है।

रविवार को संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सतीश धवन छात्रावास में प्लेसमेंट तैयारियों का जायजा लिया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव, सह-समन्वयक डॉ. सूर्य देव यादव, डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. राजेश कुमार, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. राजेश राय, प्रो. किशोर पी. सरवदेकर, प्रो. विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। निदेशक ने छात्रों को आत्मविश्वास, संयम और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

पहले चरण में लगभग 330 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां साक्षात्कार आयोजित करेंगी। ये कंपनियां कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग सहित विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो संस्थान की बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित करता है। इस सत्र में कुल 1,701 छात्र प्लेसमेंट के लिए पात्र हैं, जिनमें 1,100 बी.टेक, 550 एम.टेक एवं आईडीडी तथा 40 पीएच.डी. छात्र शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित