बैतूल , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के मदनी बरछी गांव में एक उच्च शिक्षित परिवार में बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या की हृदय विदारक घटना सामने आई है।

मृतका इमला झरबड़े (45) स्थानीय स्कूल शिक्षक संतोष झरबड़े की पत्नी थीं। शुक्रवार रात परिजनों ने बताया कि इमला घर में गिरकर घायल हो गई थीं, लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो सारा सच उजागर हुआ। घर में खून बिखरा था और गले व छाती पर धारदार हथियार के निशान थे।

थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी। कड़ी पूछताछ में मृतका के बेटे नितेश झरबड़े ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार, नितेश आईआईटी पासआउट है और मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है। मां की डांट-फटकार से नाराज होकर उसने गुस्से में हंसिए से वार कर मां की हत्या कर दी।

चार बच्चों वाले इस शिक्षित परिवार में पिता शिक्षक हैं, एक बेटी सीआईएसएफ में कार्यरत है और दूसरी बेटी आईआईटी इलाहाबाद से एम.टेक कर रही है। इसके बावजूद बेटे द्वारा यह खौफनाक कदम उठाए जाने से पूरे परिवार और समाज में शोक और सदमा है। यह घटना शिक्षा और संस्कार के महत्व की एक गहरी चेतावनी भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित