कानपुर , अक्टूबर 31 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी कानपुर) के साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (सी3आईहब) ने आज अपने नए स्वदेशी विकसित हैकथॉन प्लेटफॉर्म "सी3आईहब एरेना" के शुभारंभ की घोषणा की।

यह प्लेटफॉर्म "साइबर सिक्योरिटी-फर्स्ट" आर्किटेक्चर के साथ विकसित किया गया है, जो हैकथॉन, कोडिंग प्रतियोगिताएं, क्विज़ और कैप्चर द फ्लैग (सीटीएफ) जैसी साइबर सुरक्षा चुनौतियों को सुरक्षित और आसान तरीके से आयोजित करने का भरोसेमंद माध्यम प्रदान करता है। सी3आईहब में विकसित किए गए इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य तकनीकी मूल्यांकन और नवाचार प्रतियोगिताओं के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण उपलब्ध कराना है।

सी3आईहब एरेना को इसके उपयोग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह प्रतियोगिताएं आयोजित कराने या उसमें भाग लेने के लिए सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संगठन, कॉरपोरेट पार्टनर्स, साथ ही छात्र और प्रोफेशनल्स द्वारा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित