विजयवाड़ा , अक्टूबर 07 -- आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष चिंतकयाला अय्याना पात्रुडू सात से 10 अक्टूबर तक बारबाडोस में आयोजित 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेंगे।
श्री अय्याना पात्रुडू सम्मेलन में एक प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की आंध्र प्रदेश शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ विधानमंडल के महासचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा भी होंगे।
सीपीसी राष्ट्रमंडल देशों के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों को अपने अनुभव साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और आज के विधायी निकायों के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।
सम्मेलन की मेजबानी बारबाडोस की संसद और सीपीए की बारबाडोस शाखा द्वारा की जा रही है। सीपीसी राष्ट्रमंडल सांसदों का सबसे बड़ा सम्मेलन है। सम्मेलन में सीपीए के सभी सदस्यों के अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य और संसदीय कर्मचारी भाग लेंगे। भारतीय दल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित