नेल्लोर , नवंबर 30 -- आंध्र पुलिस ने एक नशे का सामान बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया और नेल्लोर के पास नवाबपेट में स्थित उसके घर से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उपाधीक्षक एम गिरिधर ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक जी वेणुगोपाल रेड्डी की टीम ने घर पर छापा मारा और गांजा बरामद किया। इस मामले मे एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला की पहचान ड्रग तस्कर अरवा कामाक्षी के तौर पर हुई है। इस सिलसिले में उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित