विजयवाड़ा , नवंबर 02 -- आंध्रप्रदेश में पूर्व मंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जोगी रमेश को नकली शराब बनाने के मामले में रविवार को पुलिस ने इब्राहिमपट्टनम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
विशेष जाँच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री के करीबी सहयोगी अरेपल्ली रामू को भी गिरफ्तार किया। जोगी रमेश और रामू दोनों को मद्य निषेध एवं आबकारी कार्यालय ले जाया गया जहाँ पुलिस अधिकारियों उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अद्देपल्ली जनार्दन राव ने पुलिस को बताया कि पूर्व मंत्री और वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश ने नकली शराब बनाने में उसे सहयोग और संरक्षण दिया था। जनार्दन राव के बयान के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने 2023 में जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में जोगी रमेश के मंत्री रहते हुए नकली शराब बनानी शुरू की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित