नांदयाला , अक्टूबर 05 -- आंध्रप्रदेश के नांदयाला जिले में रविवार तड़के पुलिस की दो टीमों ने बाहरी इलाके लक्ष्मीनगर और नंदीकोटकु मंडल के तारिगोप्पुला गांव में तलाशी अभियान में 30 लीटर अवैध शराब जब्त की।

सर्किल इंस्पेक्टर बालासुब्रमण्यम ने पत्रकारों को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुनील शेरन के निर्देश पर पुलिस टीमों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ दो स्थानों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 16 मोटरसाइकिलें जब्त की क्योंकि उनके मालिक वाहनों और शराब की बोतलों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। पुलिस ने ग्रेनाइट के अवैध परिवहन में शामिल दो लॉरियों को भी जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित