नरसरावपेट , दिसंबर 22 -- आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के दो कार्यकर्ताओं की सोमवार तड़के पलनाडु जिले के दुर्गी मंडल में बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने कोट्टा श्रीराममूर्ति (35) और उनके छोटे भाई कोट्टा हनुमंतु (31) पर उस समय घात लगाकर हमला किया, जब वे अडिगोप्पुल गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। बदमाशों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया और फिर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इन दोहरी हत्याओं के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता होने की आशंका जताई जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित