भीलवाड़ा , नवम्बर 25 -- राजस्थान में सवाईपुर जिले के चांदगढ़ में 30 दिनों से चल रहे 'बनास बचाओ आंदोलन' के तहत मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से आंदोलन के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लीज धारकों द्वारा जारी खनन पर रोक नहीं लगायी जा रही और जिम्मेदार अधिकारी लगातार चुप्पी साधे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग मिलकर लीज धारकों को खुली छूट दे रहे हैं।

धरना स्थल पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक लीज धारकों द्वारा जेसीबी मशीनों से खनन रोकने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और जिलेभर में प्रदर्शन का दायरा बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित