नयी दिल्ली, सितंबर 28 -- प्रत्येक भारतीय नागरिक को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने के प्रयासों के तहत जारी अभियान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देश भर के 5000 स्थानों पर 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन किया।

आज 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 42वें संस्करण का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। नयी दिल्ली में राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चौहान ने सुबह सात बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में 800 से अधिक साइकिल चालक और फिटनेस प्रेमी शामिल हुए। रोप स्किपिंग गतिविधि का नेतृत्व डॉ. शिखा गुप्ता ने किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने योग कार्यक्रम और रस्सा कूद स्पर्धा में भी भाग लिया।

भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम की कप्तान खिलाड़ी सलीमा टेटे, मिडफील्डर निक्की प्रधान, पर्वतारोही निशा कुमारी और स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता कृष शर्मा भी साइक्लिंग अभियान में शामिल हुए।

इस अवसर पर सलीमा टेटे ने 'संडे ऑन साइकिल' पहल की सराहना की और स्वास्थ्य एवं फिटनेस के लिए प्रतिदिन 30 मिनट समर्पित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि 'संडे ऑन साइकिल' पहल का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हर उम्र के लोगों में फिटनेस के प्रति उत्साह और उमंग देखना एक शानदार अनुभव था। मैं इसके आयोजन के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। पूरे देश के लिए एक सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी है। चाहे आप व्यायाम करें या साइकिल, फिटनेस के लिए किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में शामिल होना जरूरी है। फिटनेस में सुधार के लिए घर पर या बाहर रोजाना 20-30 मिनट जरूर बिताने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित