अहमदाबाद , अक्टूबर 10 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत 100 वर्ष पुराने सारंगपुर रोड ओवर ब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत सारंगपुर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह पुल अहमदाबाद (कालूपुर) स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित है और अंबेडकर चौक के पश्चिम दिशा में तथा रखियाल रोड को पूर्व दिशा में जोड़ता है। लगभग 100 वर्ष पुराने इस पुल के पुनर्निर्माण का कार्य जनवरी 2025 में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सौंपा गया था।
पुनर्निर्माण के बाद रेलवे हिस्से में लेन की संख्या बढ़ाकर छह कर दी जाएगी, जिससे वाहनों की आवाजाही में सुगमता आएगी और यातायात जाम में उल्लेखनीय कमी होगी। यह पुल अहमदाबाद स्टेशन के आगामी एलिवेटेड रोड नेटवर्क से भी जुड़ेगा, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
पुल की कुल लंबाई दो हिस्सों में विभाजित है, एप्रोच की लंबाई 497 मीटर और रेलवे स्पैन की लंबाई 138 मीटर है, जिसमें 107 मीटर का सिंगल स्पैन बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज शामिल है। पुराने एप्रोच और रेलवे स्पैन को हटाने का कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, जिसे रेलवे संचालन को प्रभावित किए बिना ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित