अहमदाबाद , नवंबर 25 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल में छठी डीआरएम चैंपियनशिप का मंगलवार को शुभारंभ किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2025-26 की इस चैंपियनशिप में 10 खेल और कुल 38 कार्यक्रम शामिल हैं। अहमदाबाद मंडल के 16 विभागों के लगभग 1100-1200 कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जो इसे पश्चिम रेलवे की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में से एक बनाता है। प्रतिस्पर्धा में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और एथलेटिक्स सहित कई लोकप्रिय खेल शामिल हैं। कुल 16 टीमें विभिन्न विभागों, कारखाने, साबरमती स्टोर तथा गांधीधाम एरिया मैनेजर टीम से भाग ले रही हैं।

अहमदाबाद मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एडीएसए) द्वारा आयोजित 6वीं डीआरएम चैंपियनशिप का शुभारंभ आज यहां के साबरमती स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया गया। इस आयोजन की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने की।

उन्होंने बताया कि डीआरएम चैंपियनशिप का उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना, कर्मचारियों में टीमवर्क बढ़ाना तथा शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। यह आयोजन कर्मचारियों को खेलों के माध्यम से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित