राजनांदगांव , अक्टूबर 10 -- ) यहां एक निजी अस्पताल में एक बार फिर इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 47 वर्षीय द्रोपदी साहू के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
मृतका के बेटे युवराज साहू ने बताया कि उसकी मां का बच्चेदानी का ऑपरेशन 26 सितम्बर को शुक्ला हॉस्पिटल में हुआ था। इसके बाद 6 अक्टूबर को टांके खुलवाने बुलाया गया। "जब हम टांके खुलवाने पहुंचे तो कहा गया कि टांका अभी गीला है, फिर से सोनोग्राफी कराई गई। रिपोर्ट आने के बाद इन्फेक्शन बताकर 8 अक्टूबर को दोबारा ऑपरेशन किया गया। इसके कुछ ही घंटे बाद गुरुवार सुबह मां की मौत हो गई।"परिजनों का कहना है कि पहले ऑपरेशन के बाद द्रोपदी पूरी तरह स्वस्थ थीं, लेकिन दूसरे ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिवार ने अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही बताते हुए कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित