गुवाहाटी, सितंबर 26 -- असम पुलिस ने प्रतिष्ठित गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और भीड़ को हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ फतसिल अंबारी थाने में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला करने और गुरुवार रात जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है। शर्मा पिछले हफ्ते सिंगापुर में गायक की मौत के बाद से फरार था। सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकानु महंत, शेखर गोस्वामी और अन्य के खिलाफ राज्य भर के विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित