गुवाहाटी, सितंबर 29 -- असम सरकार ने प्रसिद्ध गायक ज़ुबीन गर्ग की मृत्यु की जांच के संबंध में सिंगापुर के साथ म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (एमएलएटी) लागू करने के लिए गृह मंत्रालय को औपचारिक अनुरोध भेजा है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि एमएलएटी लागू करने से सिंगापुर के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे मामले के तह तक पहुंच और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद मिलेगी। ज़ुबीन गर्ग के परिवार ने शनिवार को असम पुलिस में शिकायत दर्ज की थी जिसमें सिंगापुर में उनकी मृत्यु की परिस्थितियों की गहन जांच की मांग की गयी।
शिकायत पत्र पर ज़ुबीन की पत्नी गरिमा, बहन पाल्मी बोरठाकुर और चाचा मनोज बोरठाकुर ने हस्ताक्षर किए थे, जिसमें ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत को प्राथमिक संदिग्ध के रूप में नामित किया गया। परिवार ने उस दिन ज़ुबीन के साथ मौजूद सभी लोगों से व्यापक जानकारी हासिल करने और उनसे पूछताछ किये जाने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित