गुवाहाटी , अक्टूबर 15 -- असम के प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को बुधवार को बक्सा ज़िला जेल ले जाते समय तनाव उत्पन्न हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बक्सा में सैकड़ों लोग सड़क पर जमा हो गये और पाँचों आरोपियों को ले जा रहे काफिले पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं और लाठीचार्ज भी किया।
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार सुबह पाँचों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पाँचों को कड़ी सुरक्षा के बीच बक्सा ज़िला जेल ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित