गुवाहाटी , दिसंबर 23 -- पूर्वोत्तर राज्य असम में तनाव बढ़ने के बाद मंगलवार को कारबी आंगलोंग और पश्चिम कारबी आंगलोंग जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों के बाद कई घरों को आग लगा दी गई और इलाके में भारी तनाव फैल गया। आज तनाव तब और बढ़ गया जब सोमवार की झड़प में घायल हुए तीन व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई।

असम के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू के क्षेत्र से रवाना होने के तुरंत बाद आज खेरोनी इलाके से हिंसा की नई घटनाएं सामने आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बाजार क्षेत्र में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस हिंसा में पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।

सोमवार को आंदोलनकारी भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हुए थे। पुलिस फायरिंग में जहां तीन नागरिक प्रदर्शनकारी घायल हुए वहीं एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ था। सोमवार की घटना पश्चिम कारबी आंगलोंग के डोंकामोकॉम इलाके में हुई थी, जहां लोग पिछले कुछ दिनों से संरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बेदखली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह खबर फैली कि भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को पुलिस जबरन उठा ले गई है तो बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल आए और राजमार्ग जाम कर दिया। स्थिति हिंसक होने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की जिसमें कम से कम तीन आंदोलनकारी घायल हो गए। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने कारबी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलीराम रोंगहांग के पैतृक घर को आग लगा दी।

कारबी आंगलोंग भारत के संविधान की छठी अनुसूची के तहत आने वाला क्षेत्र है। नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात आंदोलनकारियों और उनके समर्थकों द्वारा कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने आज स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया।

असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग ने हिंसा के प्रसार को रोकने के लिए आज भारतीय टेलीग्राम अधिनियम 1885 के प्रावधानों के तहत दूरसंचार सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि के दौरान वॉयस कॉल और फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड चालू रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित