हमीरपुर , दिसम्बर 26 -- चित्रकूटधाम मंडल के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने हमीरपुर जिले में अश्लील गानो में डांस करने पर उद्योग विभाग के कनिष्ठ सहायक व वरिष्ठ सहायक को शुक्रवार देर शाम निलंबित कर दिया जबकि आउटसोर्सिंग कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनो कर्मियों को मंडल कार्यालय से संबद्ध करने थे साथ ही वर्ष 2026 की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।

दो दिन पहले उद्योग विभाग के दफ्तर में कर्मचारियों द्वारा अश्लील गानों में जमकर ठुमका लगाये थे जिसका इंटरनेट मे वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद मामले की जांच पडताल शुरु हो गयी थी जिसमे जांच में दोषी पाये जाने पर चित्रकूटधाम मंडल के संयुक्त निदेशक उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक श्रीमती साधना देवी व वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरुप सेन को निलंबित कर दिया है वहीं आउटसोर्सिंग कर्मी मिलन को पद से बर्खास्त कर दिया है। निंलबित कर्मियो का वेतन वृद्धि में रोक लगाने के बाद दोनो को चित्रकूटमंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित