भिण्ड , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मौ और थाना मेहगांव के बीच संचालित एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री से पुलिस ने चार देसी कट्टे (315 बोर) बरामद किए हैं। साथ ही फैक्ट्री से हथियार खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकेश कुशवाह निवासी मेहगांव और प्रदीप जाट निवासी लावन के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने फैक्ट्री से 315 बोर के कट्टे खरीदे थे और उन्हें अपने घरों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने दबिश देकर दोनों के घरों से हथियार बरामद कर लिए हैं।

इससे पहले 24 अक्टूबर को बरोही थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 देसी कट्टे (315 बोर एवं 32 बोर) बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि कई आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने दो फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक-एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया है।

फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनमें से एक इनामी आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री से जुड़ी विवेचना जारी है, और अधिकारियों ने संभावना जताई है कि जांच में और भी महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित