ग्वालियर, 16 नवम्बर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने आज रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विक्की फैक्ट्री क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर रेत से भरे 20 वाहनों को जप्त किया। इनमें 17 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 मिनी ट्रक और एक अतिरिक्त ट्रॉली शामिल है। सभी वाहनों को झांसी रोड थाना क्षेत्र में अभिरक्षा में रखा गया है तथा मध्यप्रदेश खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कलेक्टर श्रीमती चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ कानून व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थीं। इसी दौरान ग्वालियर-झाँसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री तिराहे के पास रेत से भरी कई ट्रॉलियाँ खड़ी दिखाई दीं। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित विभागों की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जप्त कर लिया।
कार्रवाई में अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, तहसीलदार कुलदीप दुबे, सीएसपी सुश्री हिना खान, ट्रैफिक डीएसपी अजित सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक के.पी. तोमर, झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह, खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव, खनिज सर्वेयर प्रशांत सहित पुलिस एवं राजस्व अमला शामिल रहा।
अवैध रेत कारोबार के खिलाफ की गई इस प्रभावी कार्रवाई से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में ऐसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नियम विरुद्ध काम करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित