उमरिया , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर जिला खनिज विभाग को सौंप दिया है।

पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बताया कि जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए आदेश के अनुसार सतत अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए कुल 9 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की। अधिकारियों के अनुसार, चंदिया थाना ने 3, पुलिस चौकी सिविल लाइंस ने 3, मानपुर ने 1, पाली ने 1 और इंदवार थाना ने 1 ट्रैक्टर-ट्राली सहित अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किया।

सभी आरोपियों के विरुद्ध खन खनिज अधिनियम की धारा 303 (2) बी एन एस एवं 4/21 के तहत मामला दर्ज कर जप्त ट्रैक्टर-ट्राली और रेत जिला खनिज विभाग को अन्य कठोर कार्यवाही के लिए सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री भागवानी ने कहा कि जिले में अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए सतत अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित