पटना , नवंबर 24 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा कि अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है।
श्री सिन्हा ने आज पटना स्थित खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यालय में मंत्री के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
श्री सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग ने पिछले कुछ समय में अनेक ठोस और सकारात्मक कदम उठाए हैं, जिनके सुखद परिणाम पूरे बिहार को दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब विभाग का पूरा जोर वैध खनन को बढ़ावा देने, पारदर्शी नीतियों के जरिए हर वर्ग तक इसका लाभ पहुँचाने और बालू खनन के क्षेत्र में रोजगार के नए-नए अवसर सृजित करने पर है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है। अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगेगी और खनिज संसाधनों का उपयोग बिहार के विकास और आम जनता के हित में होगा। उन्होंने कहा कि वैध खनन से जहाँ एक ओर राज्य का राजस्व बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे तथा बिहार तेजी से समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार , अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने, संसाधनों के समुचित प्रबंधन और जनता के हित में बालू की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित