भीलवाड़ा , जनवरी 11 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से एक एलएनटी मशीन जब्त की है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शिवरती चारागाह भूमि पर लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए मौके से एलएनटी मशीन जब्त की।

पुलिस अवैध खनन में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। उधर ग्रामीणों ने चारागाह भूमि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित