भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में डीग जिले के खोह क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाने से नाराज साधु-संतों और स्थानीय ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके मद्देनजर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में बृज क्षेत्र के साधु-संतों और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें अवैध खनन को लेकर सख्त निर्देश जारी किये गये।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में श्री बेढ़म ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की सीधी जवाबदेही तय की जाएगी और जांच में कमी मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित