बैतूल , दिसंबर 24 -- मध्यप्रदेश में बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 दिसंबर को खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान बैतूल क्षेत्र में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक एमपी 48 एच 1047, डंपर क्रमांक एमपी 09 एचजे 0284 तथा खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक एमएच 27 एक्स 6086 पाए गए। तीनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना गंज की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।

खनिज विभाग द्वारा संबंधित वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रकरणों को न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित