जनकपुर/एमसीबी , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर चोट करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को कोरेक्स कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में थाना जनकपुर पुलिस ने यह कार्रवाई एमपी सीमावर्ती इलाकों में किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम ने कैलाश मंदिर घाट, डोंगरीटोला के पास घेराबंदी कर ग्राम भरतपुर निवासी अंकित शर्मा उर्फ अंकुश और जनकपुर निवासी निशांत सिंह को उनकी मोटरसाइकिल से पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित