, Oct. 5 -- दमिश्क, 05 अक्टूबर (वार्ता/स्पूतनिक) सीरिया में सशस्त्र विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद पहली बार आज संसदीय चुनाव आयोजित किये जा रहे हैं।

यहां की 210 सदस्यीय संसद में 140 सांसदों का चुनाव नागरिक करेंगे, जबकि 70 की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।

गौरतलब है कि जुलाई के अंत में, सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को अस्थायी चुनाव प्रणाली का अंतिम मसौदा प्राप्त हुआ, जिसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। इसके बाद संसदीय सीटों की संख्या 150 से बढ़ाकर 210 दी गयी, जिनमें से कम से कम 20 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दक्षिणी सीरियाई प्रांत अस-सुवेदा में बढ़ते तनाव के बीच, अल-शरा ने अगसत में 15 सितंबर के लिए निर्धारित चुनावों को स्थगित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित