अल्मोड़ा , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने साढ़े तेरह लाख रुपए का गांजा बरामद किया। तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी भुवन जोशी और भिकियासैंण चौकी प्रभारी अवनीश कुमार की अगुवाई में भतरौजखान पुलिस की ओर से रामनगर रोड पर पीलीकोटि के पास वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार संख्या डीएल 05 सीएफ 9911 को रोकने का इशारा किया गया।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई। उसमें से 54.37 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बरामद गांजा की कीमत 13.50 लाख रुपए आंकी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित