अल्मोड़ा , नवम्बर 25 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से चार मजदूर मलबे की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के दीनापानी क्षेत्र में ग्राम मटेना में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक दीवार ढह गई जिससे चार श्रमिक मलबे की चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही सरियापानी से राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाया गया। सभी को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान आनंद राम (40) के रूप में हुई। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सभी घायलों कृष्ण कुमार मेहता, भावना मेहता और गोपाल राम को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित