नैनीताल , नवंबर 18 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तड़के मेरठ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत आज अल्मोड़ा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी भुवन जोशी और देघाट थाना प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में अल्मोड़ा पौड़ी जिले की सीमा पर स्थित भाकुड़ा चौराहे पर जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान कार को रोक कर जांच की गई तो 25.300 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों गजेन्द्र शर्मा निवासी गाँव बहादुरपुर, थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश एवं सौरभ कुमार निवासी हसनपुर कला, थाना किठौर, जिला मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों के खिलाफ थाना देघाट में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम की धारा 8, 20, 60 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। बरामद गांजा की कीमत कीमत 6,32,500 रुपये आंकी गई है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद गांजा को वह पौड़ी जिले के कालिंका एवं अल्मोड़ा के सराईखेत क्षेत्र से लायें हैं और मेरठ ले जा रहे थे। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।एसएसपी श्री पींचा ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित