अलवर , मार्च 31 -- राजस्थान में अलवर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एकता मार्च का आयोजन किया गया।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने नेहरू उद्यान से एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता मार्च मार्च मन्नी का बड, होप सर्कस, त्रिपोलिया होते हुए विवेकानन्द सर्किल पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान श्री यादव ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाने की संकल्पना को साकर करने की दिशा में ऐसी गौरवशाली युवा पीढी तैयार करना है जो एकता के साथ देश के लिए काम करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर इस एकता मार्च के माध्यम से संकल्प लें कि एक एकता के साथ काम करके नशामुक्त भारत की तरफ आगे बढेंगे। अच्छा चरित्र कौशल, होना आवश्यक है बिना कौशल के आगे नहीं बढा जा सकता है। इसके लिए ऐसी युवा पीढी का निर्माण करें जो कौशलयुक्त हो।
श्री यादव ने कहा कि अदम्य दृढता, राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्त्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे देश में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नशामुक्त भारत, स्वदेशी भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित कराई जा रही हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता एवं अस्मिता की पहचान हैं। देश को एकता के सूत्र में पिरोने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की अखण्डता एवं एकता को बनाने में सभी का योगदान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य एकता मार्च का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों एवं आमजन ने भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाया है।
इस दौरान अतिथिगणों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रृद्धांजलि देकर नमन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित