अलवर , नवंबर 26 -- राजस्थान में अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में ऊंटवाल गांव में बुधवार को दो पक्षों में हुए संघर्ष में चार लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊंटवाल गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे बच्चों के बीच मामूली कहा सुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया और एक पक्ष के करीब 10 लोगों ने दूसरे पक्ष पर फरसे, लोहे के सरिये और पत्थरों से हमला किया इससे सोराब (55), शमी खां (45), जमील (30) और जुबेर (25) घायल हो गये। सभी घायलों को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित