अलवर , नवम्बर 20 -- राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को नये आयाम देते हुए अलवर जिले के पिनान कस्बे में 125 किलोमीटर पायदान पर स्थित विश्राम गृह में एक निजी कम्पनी 'बुक योर हेलीकॉप्टर' द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गयी है।
कंपनी के प्रवक्ता मनीष कुमार सुनारी ने गुरुवार को बताया कि यह राजमार्ग पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को तेज़ और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर सेवा का प्राथमिक उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाना है। श्री सुनारी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दुर्घटनाओं की स्थिति में एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग जाता है, जिससे घायल व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में यह हेलीकॉप्टर सेवा आपात समय में तुरंत चिकित्सा सहायता दिलाकर कई जानें बचाने में मददगार साबित होगी।
कम्पनी ने बताया कि इस सेवा को शुरू करने में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और पाथ इंडिया लिमिटेड का तकनीकी और प्रबंधन स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। इन संस्थाओं ने हेलीपैड निर्माण, अनुमतियों, मूल योजना और आधारभूत संरचना विकास में अहम भूमिका निभायी।
कम्पनी ने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन में अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में परियोजना को केंद्र और राज्य स्तर पर जरूरी अनुमतियां तेजी से मिलीं। साथ ही उनके सहयोगी आयुष सहारण ने भी संबंधित विभागों के समन्वय में महत्वपूर्ण कार्य किया। कंपनी ने बताया कि जल्द ही इस हेलीकॉप्टर सेवा का द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा। यह चरण राजस्थान पर्यटन विभाग के साथ मिलकर संचालित होगा, जिसमें राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल, अरावली पर्वतमाला, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहरें और लोकप्रिय दर्शनीय स्थल के लिए हवाई यात्रायें शुरू की जायेंगी। यह सेवा राजस्थान में हेलीकॉप्टर पर्यटन को एक नयी दिशा देने वाली होगी और इससे राज्य में पर्यटन उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
यहां जो हेलीपैड बनाया गया है, वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और संचालन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। यहां एक साथ आठ हेलीकॉप्टर पार्क किये जा सकते हैं। हेलीपैड पर रात में उड़ान संचालन के लिए तीव्र प्रकाश व्यवस्था के साथ पायलटों के लिए नेविगेशन सहायता की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय और आपात स्थितियों के लिए नियंत्रण कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
इस नयी हेलीकॉप्टर सेवा से न केवल दुर्घटना राहत कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि एक्सप्रेस-वे पर यात्रा कर रहे लाखों लोगों को आपातकाल में त्वरित सहायता मिल सकेगी। साथ ही आने वाले महीनों में पर्यटन आधारित हवाई सेवाएं शुरू होने से अलवर और आसपास के जिलों में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित