अलवर , नवंबर 27 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में टेल्को चौराहा के समीप राधा ज्वेलर्स पर गत 22 नवंबर को हुई लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी को हरियाणा में गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज पत्रकारों को बताया कि इन बदमाशों ने यह वारदात जेल में बंद एक साथी को छुड़वाने के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए की थी। राजस्थान में इस गिरोह की यह पहली वारदात है । इससे पहले ये हरियाणा में ही वारदात करते थे और कई बार वारदातों में इन्होंने किशोरों का भी सहयोग लिया।
उन्होंने बताया कि राधा ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले की जांच के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में पुलिस के सात दलों का गठन किया गया जिन्होंने तकनीकी जानकारी के आधार पर पाया कि इन अपराधियों ने अपने खुद के मोबाइल उपयोग में नहीं किया। दूसरों के मोबाइल से इन्होंने काम किया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी दूसरे से लेकर आए। श्री चौधरी ने बताया कि उन नंबरों के आधार पर पुलिस दल हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के बादली गांव पहुंचा जहां उन्होंने इस वारदात के मुख्य सरगना सागर उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई ज्वेलरी में से काफी सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों को मोबाइल और मोटर साइकिल उपलब्ध कराने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में शामिल विकास और मोहित की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद यह आरोपी हरियाणा की तरफ भागे । कोटा खुर्द तक इनकी जानकारी मिली, लेकिन चेहरे पर नकाब लगा हुआ था लेकिन इन्होंने नकाब नहीं हटाया। फिर खैरथल तिजारा जिले में इनको सीसीटीवी फुटेज देखे गये, लेकिन नकाब के कारण पहचान में नहीं आए। फिर तकनीकी जानकारी के आधार पर इन बदमाशों तक पुलिस पहुंची।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित