अलवर , जनवरी 12 -- राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सायबर ठग को गिरफ्तार करके उससे एक मोबाइल और सिम बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाटनभान गांव में दबिश देकर सायबर ठगी करते हुए शहबाज (21) को गिरफ्तार करके उससे ठगी में प्रयुक्त एक मोबाइल मय सिम बरामद किया गया। मोबाइल फोन और सिम कार्ड से ठगी से जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से नटराज पेंसिल का विज्ञापन दिखाकर और पैकिंग करके पैसे कमाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित