ईटानगर , अक्टूबर 11 -- अरुणाचल प्रदेश के कृषि और बागवानी विकास में उपमुख्यमंत्री चोवना मीन के योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में एक नयी खोजी गयी बेगोनिया प्रजाति का नाम उनके नाम पर "चोवना बुकु चुलु (आर्यारक्ता)" रखा गया है, जिसका मतलब है सुर्ख लाल।
यह खोज लेपराडा जिले की बसर स्थित प्रदेश की बागवानी अनुसंधान एवं विकास संस्थान (एसएचआरडीआई) के दल ने किया है। यह प्राकृतिक आवास में पाया जाने वाला सुर्ख लाल पत्ती वाला बेगोनिया, वैज्ञानिक जिज्ञासा और खोज की भावना का प्रतीक माना जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री चोवना मीन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शनिवार को आभार जताया और कहा, "राज्य के कृषि और बागवानी क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार को मजबूत करने की दिशा में मेरे योगदान को स्वीकार करने के लिये मैं एसएचआरडीआई के इस सम्मान के प्रति आभारी हूं।"उन्होंने स्वदेशी नामकरण के माध्यम से राज्य की समृद्ध जैव विविधता के दस्तावेज बनाने और उसे बढ़ावा देने में समर्पित प्रयासों के लिये एगम बसर के नेतृत्व वाली एसएचआरडीआई टीम की सराहना की। इस टीम में डॉ. दीपू दीपांकर बोरा, डॉ. मोमांग ताराम और डॉ. कृष्णा चौलू शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित