ईटानगर , अक्टूबर 21 -- अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के नामसांग गाँव के दो निवासियों की सोमवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना गाँव के स्कूल परिसर के पास रात 10 से 11 बजे के बीच घटित हुई। मृतकों की पहचान तानेन नोक्टे (46) और नानथोक होडोंग (45) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि इस साल देवमाली क्षेत्र में हाथियों के हमले में यह चौथी और पिछले 12 महीनों में पाँचवीं मौत है। पिछले एक साल में मारे गए लोगों में पूर्व विधायक कपचेन राजकुमार भी शामिल थे।
घटना की सूचना मिलने पर रेंज वन अधिकारी (आरएफओ), चिकित्सा कर्मियों और पुलिस की टीमें स्थिति का आकलन करने और आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए घटनास्थल पर पहुँचीं। पर्यावरण एवं वन मंत्री वांगकी लोवांग ने मंगलवार को एडीसी बी तौसिक के साथ घटनास्थल का दौरा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित