भीलवाड़ा , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में हरणी की पहाड़ी पर भारतीय राष्ट्रीय कला और सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा अरावली पर्वत श्रंखला से जुड़े हालिया सरकारी निर्णय के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के माध्यम से अरावली क्षेत्र में हो रहे निरंतर हस्तक्षेप, खनन और संरक्षण से जुड़े निर्णयों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
इंटेक भीलवाड़ा चैप्टर के समन्वय बाबूलाल जाजू ने आज बताया कि अरावली पर्वत श्रंखला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए जीवनरेखा के समान है। यह पर्वत श्रंखला जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, जैव विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। हालिया निर्णयों से अरावली का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है, जिसका दूरगामी दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान इंटेक सदस्यों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर "लालच हटाओ, अरावली बचाओ", "अरावली फटी तो जीवन की डोर कटी", "अरावली है राजस्थान की ढाल, इसे बचाना है हर हाल" तथा "अरावली बचेगी तो जीवन बचेगा" जैसे नारे लगाकर सरकार और प्रशासन का ध्यान अरावली संरक्षण की ओर आकृष्ट किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में मांग की गई कि अरावली पर्वत श्रंखला को राष्ट्रीय प्राकृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी जाए। साथ ही हालिया निर्णयों एवं नीतियों पर पर्यावरणीय, ऐतिहासिक और विरासत संरक्षण के दृष्टिकोण से पुनर्विचार किया जाए। इंटेक ने अरावली क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण, अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध और दीर्घकालीन संरक्षण नीति लागू करने की भी मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित