जयपुर , दिसंबर 25 -- राजस्थान के जयपुर में अरावली पर्वत श्रृंखला पर सरकार के रवैये के खिलाफ गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने प्ले कार्ड्स के साथ मौन विरोध प्रदर्शन किया।
भारत सेवा संस्थान के सचिव और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता जी एस बापना की अगुवाई में सेन्ट्रल पार्क में जुटे इन लोगों का पार्क में घूमने आए लोगों ने भी उनका साथ दिया। अनेक स्वयं प्ले कार्ड्स लेकर साथ खड़े हो गए तो बड़ी संख्या में लोगों ने मौखिक तौर पर मुद्दे को अपना समर्थन दिया। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से नये खनन पट्टों पर रोक का जिक्र किया। बापना और अन्य ने उन्हें बताया कि, इस आदेश का तब तक कोई अर्थ नहीं है जब तक कि उच्चतम न्यायालय गत 20 नवंबर के अपने आदेश में सुधार कर 100 मीटर तक की श्रृंखला को भी अरावली घोषित नहीं कर दे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित