देहरादून , अक्टूबर 01 -- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और फिर सड़कों पर हंगामा मामले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई को बहुत जरूरी बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किसी को भी कट्टरपंथ फैलाने और माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ये भाजपा की धामी सरकार, ऐसे अराजक इसी तरह तत्वों कड़ाई से निपटेगी।
श्री भट्ट ने विभिन्न माध्यमों से मीडिया द्वारा पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हमारी सरकार किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने देगी। चाहे वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स हो या ऐसी टिप्पणियों की आड़ में कानून अपने हाथ में लेने वाले लोग। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिस तरह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई थी, वो बेहद निंदनीय और चिंताजनक थी। लेकिन जिस तरह पुलिस प्रशासन ने तत्काल मामले को पूरी तरह संभाला और साजिशकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है वह प्रशंसनीय हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह की विवादित टिप्पणी आरोपी द्वारा की गई उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। लेकिन जैसे ही प्रकरण संज्ञान में आया, पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। ऐसे में सभी को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था। वावजूद इसके जिस तरह मामले को तूल देकर राजधानी और प्रदेश का माहौल बिगड़ने की कोशिश की वहां नाकाबिले बर्दाश्त था।
भाजपा अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा,"भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। मुख्यमंत्री धामी देवभूमि का माहौल और छवि बिगड़ने की साजिशों को नाकाम करने के प्रति कटिबद्ध हैं। इससे पूर्व भी धर्मांतरण विरोधी, दंगारोधी और यूसीसी कानून, राज्य का देवभूमि स्वरूप बनाए रखने की दृष्टि से उन्होंने लागू किया है। अब राजधानी में हुई घटना के दोषियों पर हुई कार्रवाई से भी कड़ा संदेश अराजक मंशाओं तक पहुंचा होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित