लखनऊ , दिसम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जानलेवा नशीले कोडीन कफ सिरप घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अरबों रुपये के घोटालेबाज़ पर कुछ हज़ार रुपये का 'नाममात्र का इनाम' घोषित करना सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।
श्री यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जिस तंत्र ने इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों को करोड़ों की गाड़ियाँ इनाम में बाँटीं, जिनका लेखा-जोखा लगातार मांगने के बावजूद सार्वजनिक नहीं किया गया, वह अपने बारे में ख़बरें दबाने के लिए कितनी भी बड़ी रकम खर्च कर सकता है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्हीं गाड़ियों को बुलडोज़र खींचकर ले गए हों।
उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत और नशाख़ोरी से जुड़े इस 'महाघोटाले' में भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'प्रयागराज महाकुंभ' जैसे महाधार्मिक आयोजन के दौरान भी मौतों के आँकड़ों पर असत्य बोला गया, इसलिए शासनकाल में चल रहे नकली-नशीले सिरप के गोरखधंधे से जुड़ी मौतों पर सच बोलने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
श्री यादव ने स्पष्ट कहा कि 'सिरप से कोई नहीं मरा' जैसा दावा सरासर झूठ है और भाजपा सरकार 'असत्य की सत्ता' बन चुकी है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, जिम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाए और इनाम व गाड़ियों के वितरण से जुड़े सभी दस्तावेज़ सार्वजनिक किए जाएँ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित