अयोध्या , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीती रात रावत मंदिर के महंत राममिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद महंत राम मिलन दास की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए श्रीराम चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि महंत के मुंह से झाग निकलने और हालात संदिग्ध मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। मंदिर के साधु नौकरानी पर जहर देने का आरोप लगा रहे है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महंत ने मृत्यु से पहले क्या खाया या पिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित