देहरादून , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के ऐतिहासिक क्षण पर उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देहरादून स्थित कार्यालय में "जय उद्घोष" के साथ मिष्ठान वितरित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में श्री राम मंदिर निर्माण की पूर्णता से गदगद और भाव विभोर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर राम भजन गाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यहां बलबीर रोड स्थित कार्यालय में हुए इस जश्न के अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने आज के दिन को विश्व में सनातन का स्वर्णिम इतिहास लिखने वाला बताया। उन्होंने कहा कि 400 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर जनता के लिए खुल गया था। इसी क्रम में आज मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के साथ मंदिर निर्माण ने पूर्णता को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पल दुनिया भर के 140 करोड़ सनातनियों की तरह देवभूमि वासियों के लिए भी गौरवमयी और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि अब श्री राम मंदिर की धर्म ध्वजा, देश में राम राज की स्थापना की स्थापना का युगों युगों तक अहसास कराती रहेगी। साथ ही सनातन के दिव्य विचारों एवं संस्कारों के प्रसार से मानव कल्याण का संदेश संसार के कोने कोने तक पहुंचाती रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कार्यालय सचिव जगमोहन रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुचि भट्ट, प्रदेश मीडिया सह संयोजक राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, राजकुमार पुरोहित, धीरेन्द्र पंवार, कुलदीप बहुखंडी, दिलीप कंडारी, नेहा शर्मा, अनूप रावत, चंडी प्रसाद बेलवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित