अयोध्या , नवंबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर महानगर के विभिन्न मंडलों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में हुई और तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।
बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से ली। जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने आयोजन को लेकर लगातार कार्यक्रम स्थलों की निगरानी करने के लिए कहा।
श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर आम जनता में उत्साह है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अभिनंदन का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि रामनगरी में होने वाले स्वागत कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी की गई है। इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। पूरे आयोजन की मानिटरिंग पदाधिकारी लगातार कर रहे है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन रामनगरी के लिए गौरव का क्षण है। यह केवल स्वागत का आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रभावना का उत्सव है। शहर के प्रत्येक नागरिक में उत्साह है और सभी मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को अद्वितीय बनाने में लगे हैं।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में होने वाला ध्वजारोहण समारोह हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का गौरवमयी क्षण है। विभिन्न मार्गों और स्वागत ब्लॉकों का निरीक्षण कर समन्वय कार्य को मजबूत किया गया है। नागरिकों में दिख रहा उत्साह इस आयोजन को यादगार बनाएगा। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सज गयी है। नगर निगम द्वारा मार्गों, स्वागत स्थलों और व्यवस्था से जुड़े सभी कार्यों को पूरी तत्परता से पूरा किया गया है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री मोदी के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जनसम्पर्क अभियान जारी रहा। स्वागत के बने आठो ब्लाक का अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जनसम्पर्क भी किया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दर्जनों मोटरसाईकिल के साथ रैली निकालकर लोगो को स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित